लखनऊ: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे नारद राय ने विवादित टिप्पणी की है, राय ने कहा कि योगी के माता-पिता बताएं कि योगी किस जाति के हैं, हमारे लिए तो सभी भगवान पूजनीय हैं. लखनऊ के मंगल पांडे चौराहे के पास स्थित सरिता लाजमी लाॅज में शनिवार को जन सरोकार से सम्बंधित सवालों पर समाजवादी पार्टी ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया था, इस दौरान नारद राय के अलावा सपा के कई अन्य नेता भी उपस्थित थे. राजस्थान विधानसभा चुनाव में लगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर मंत्री नारद राय ने योगी के हनुमानजी को दलित वाले बयान पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ' योगीजी अपने मां-बाप से जाकर पूछें कि वो कौन सी जाति के हैं, जब जवाब मिल जाए तो मैं योगीजी का डीएनए टेस्ट कराऊंगा, तब मैं बताऊंगा कि हनुमानजी किस जाति के हैं, धर्म और जाति की राजनीति भाजपा के लोग करते हैं लेकिन हमारे लिए तो सब अराध्य हैं, हम उनको पूजते हैं.'' भाजपा को मिला 2017-18 में 1000 करोड़ का चंदा आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में चुनाव प्रचार करते हुए कहा था कि हनुमान जी दलित, वंचित और निर्वासित थे, उनके इसी बयान पर राजनेताओं ने मात्र दलित शब्द को पकड़कर हंगामा खड़ा कर दिया है, इसके बाद हनुमानजी के आदिवसीअ रु आर्य होने कि भी बात कही जा रही है, वहीं दलित समुदाय सारे हनुमान मंदिरों पर कब्जा करने की बात कर रहा है. खबरें और भी:- राजस्थान चुनाव: सिद्धू के बयानों पर बरसे विजयवर्गीय, कहा गटर में गिर चुके हैं सिद्धू तेलंगाना चुनाव: हद से ज्यादा बोल गए ओवैसी, कांग्रेस को बताया पाकेटमारों की पार्टी मध्यप्रदेश चुनाव: ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर स्टॉन्ग रूम के बाहर डेरा डालकर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी