उत्तरप्रदेश: अखिलेश की सपा और राहुल गाँधी की कांग्रेस का गठबंधन की चर्चा जोरो पर है, जिस गठबंधन के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने परिवार से बगावत की, उसी गठबंधन पर अखिलेश के एक मंत्री ने चौका देने वाला बयान दिया है. अखिलेश के मंत्री ने इशारों-इशारों में इसे कांग्रेस को छोटा शैतान तक कह दिया था. उत्तरप्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री रामकरण आर्या बस्ती की महादेवा विधानसभा सीट पर प्रचार कर रहे थे, समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर उन्हें टिकट दिया था. अपने जनसंपर्क अभियान में रामकरण आर्या ने बीजेपी को बड़ा राक्षस कहा, किन्तु बीजेपी पर हमला बोलते हुए वह कांग्रेस को भी छोटा शैतान कह बैठे. रामकरण आर्या भूल गए है की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए अपने पिता तक से बगावत कर ली. अखिलेश इस उम्मीद में है की कांग्रेस का साथ मिलने से उन्हें दोबारा सत्ता मिल जाएगी. किन्तु अखिलेश के मंत्री के यह बयान देने पर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. आर्या ने कहा है की समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 105 सीट देकर दरियादिली दिखाई है, उनके इस बयान के बाद कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा वह क्या कहे. आर्या ने नोट बैन के समय भी प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी. ये भी पढ़े राहुल गांधी और हरीश रावत पर आचार सहिंता को लेकर हरिद्वार में FIR दर्ज समाजवादी पार्टी के नेता की बयानबाजी से बढ़ सकता है गठबंधन में गतिरोध PM मोदी कर रहे मन की बात मगर क्या वे काम की बात करेंगे!