पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब भी चल रही है। पार्टियों का एक दूसरे को समर्थन और गठबंधन का दौर तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को घोषणा की है कि वो आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को समर्थन करेगी। पार्टी की तरफ से ट्वीट करके ये सूचना जारी की गई है। लेकिन अभी भी बिहार विधानसभा चुनाव कोई तारिक फिक्स नहीं की गई है, लेकिन इन सभी के बीच बिहार में राजनितिक उठापटक और भी तेज होती जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के मध्य सीट शेयरिंग को लेकर निरंतर वार्तालाप चल रही है। जंहा ऐसे में समाजवादी पार्टी का RJD को समर्थन मिलना महागठबंधन के लिए भी एक अच्छा संकेत कहा जा रहा है। वहीं इस बात का पता चला है कि महागठबंधन का मुकाबला NDA से होगा। दोनों गठबंधनों के मध्य सीट शेयरिंग पर निरंतर वार्तालाप हो रही है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसमें गतिरोध भी नज़र आ रहा है। NDA में ही लोजपा और जदयू के मध्य तनातनी बनी हुई है। अनुराग कश्यप को फ़ौरन अरेस्ट किया जाए - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सुशिल मोदी बोले- उपसभापति के साथ राज्यसभा किया गया दुर्व्यवहारबिहार का अपमान केंद्र पर जमकर बरसे राहुल गाँधी, कहा- देश और कितने 'एक्ट ऑफ़ मोदी' झेलेगा