नई दिल्ली: केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में कई नेता हैं जो किसानों का समर्थन कर रहे हैं वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जो किसानों को इस प्रदर्शन को करने से मना कर रहे हैं। आज किसानों के आंदोलन का छठा दिन है। ऐसे में इस आंदोलन का समर्थन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी किया है। उन्होंने आज फिर से एक ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है। आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची-बनी रहे. भाजपा अब ख़त्म! — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 1, 2020 ऐसा वह बीते तीन दिनों में चार बार कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज किसानों के हक में बुलंद की है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा है, 'आय दोगुना करने का जुमला देकर कृषि कानून की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का षडयंत्र हो रहा है। इसे हम खेती-किसानी करने वाले अच्छे से समझते हैं। मैं अपने किसानों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हूं। ताकि MSP, मंडी और कृषि की सुरक्षा करने वाली संरचना बची-बनी रहे।' इधर कृषकी जिंदगी पर बन रही है उधर देवों की दिवाली मन रही है दिल बहुत छोटा है इसअनुपात में तो नाप जिसके सीने की छप्पन रही है मुफलिसी में है मेहनतकश यहां पर पैसे वालों की चकाचक छन रही है हैं उधर हलधर, इधर बन्दूक वाले दीपक आंधी में लड़ाई ठन रही है — उदय प्रताप सिंह — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 30, 2020 जी दरअसल उन्होंने दावा किया कि 'अब भाजपा खत्म है।' वैसे इससे पहले उन्होंने बीते सोमवार को काव्य पंक्तियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ही उनको निशाने पर लिया था। बीते दिन ही उन्होंने कहा था, 'इधर किसानों की जिंदगी पर बन रही है, उधर देवों की दिवाली मन रही है। दिल बहुत छोटा है। इस अनुपात में तो नाप जिसके सीने की 56 रही है, वह मेहनतकश मुफलिसी में है। लेकिन पैसों वालों की चकाचक छन रही है। उधर, हलधर, इधर बंदूक वाले दीपक आंधी लड़ाई ठन रही है।' इसके अलावा भी उन्होंने बीते दिनों ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया। तीन माह के निचले स्तर पर पहुंचा भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI, नवंबर में घटकर हुआ 56.3 लालू-ललन ऑडियो मामला: जदयू ने कहा लालू की पुरानी आदत तो राजद ने कही यह बात एआईसीटीई में आज शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया