नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने आज यानी मंगलवार को राज्यसभा में बॉलीवुड के बारे में बात की. इस दौरान जया बच्चन ने यह आरोप लगाया कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है. इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि इस पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए. जी दरअसल जया बच्चन के आरोपों को देखते हुए अब तेलंगाना की भारतीय जनता पार्टी ने अपना बयान जारी किया है. जी दरअसल इस पर बीजेपी का कहना है कि 'जया बच्चन का बयान पूरी तरह गलत है, उन्होंने किसी भी तरह से ड्रग माफियाओं की निंदा नहीं की है.' हाल ही में तेलंगाना बीजेपी ने कहा कि 'ड्रग आज देश के युवाओं, एक्टर्स का जीवन खराब कर रहा है. लेकिन जया बच्चन ने ड्रग माफियाओं पर कुछ नहीं है और एनसीबी की ओर से जो बीते दिनों खुलासे हुए हैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं की है. बयान में कहा गया है कि ये चौंकाने वाला है कि जया बच्चन ने राज्यसभा में नोटिस दिया है कि बॉलीवुड को ही बदनाम किया जा रहा है.' इसके अलावा तेलंगाना बीजेपी ने सवाल किया कि 'जया बच्चन को बताना चाहिए कि वो किसे बचा रही हैं. और अबतक बच्चन परिवार ने इस मामले में क्या राय रखी है.' आप सभी को हम यह भी बता दें कि राज्यसभा में आज यानी मंगलवार को जया बच्चन ने बोलते हुए बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. जी दरअसल उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, 'फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश चल रही है. ये इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है. देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हमपर निशाना साधा जा रहा है.' इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रवि किशन पर भी निशाना साधा और कहा कि 'जो लोग उस इंडस्ट्री के कारण नाम कमा रहे हैं, आज वही यहां पर उसके खिलाफ बोल रहे हैं.' मनाली जाते ही आदित्य ठाकरे पर कंगना ने लगाया यह गंभीर आरोप लोकसभा में रवि किशन पर भड़की जया बच्चन!, कहा- 'जहाँ से नाम कमाया उसे गटर...' ड्रग्स मामले में आया इस एक्टर का बयान, कहा- 'पूरी इंडस्ट्री ड्रग में लिप्त नहीं है'