Video: भाजपा के लिए वोट मांगने लगे अखिलेश यादव के नेता, तिलमिला गई कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार शुरू हो चुका है. इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) की इस सभा में पार्टी नेता ने सपा की जगह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट की अपील कर दी. अब कांग्रेस के साथ-साथ फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी वीडियो साझा करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है.

 

वीडियो में दिख रहे नेता समाजवादी पार्टी (सपा) की सभा में कह रहे हैं, 'मेरा सभी भाइयों से कहना कि भारतीय जनता पार्टी की जीत ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की जीत नहीं है ये हमारी जीत है और जितनी मजबूती के साथ हम भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे भाजपा उतनी ही मजबूत होगी.' हालांकि, जब उन्हें अपनी गलती पता चली, तो उन्होंने तुरंत अपनी भूल को सुधार लिया. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कई, 'क्या अखिलेश यादव जी? खेला कर दिए का? नई हवा है, भाजपा से मिली सपा है.'

वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि, 'भगवा रंग ही ऐसा है जिसे पहनते ही इंसान बीजेपी की जय जय करने लगता है. अखिलेश यादव सत्ता तो आपको मिलेगी नहीं पर हां आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी ज्वाइन करनी पड़ेगी.'

T20 वर्ल्ड कप: ओवैसी भी भारत-पाक मैच के विरोध में उतरे, कही ये बात

जिहादियों ने हिन्दुओं के गाँव के गाँव जला डाले और PM हसीना बांसुरी बजा रही - तस्लीमा नसरीन

श्रीनगर 23 अक्टूबर से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करेगा शुरू

Related News