रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) से रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रही चुकीं जया प्रदा के रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार घोषित होते ही सपा के नेताओं के बोल बिगड़ने लगे हैं। संभल से लोकसभा का टिकट पाने की कोशिशों में लगे फिरोज खान ने जया प्रदा को लेकर बेहद बेहूदा बयान दिया है। लोकसभा चुनाव: मेरठ में गरजे पीएम मोदी, कहा - कोई दबाव मुझे झुका नहीं पाएगा संभल जिले से सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा है कि जया प्रदा के रामपुर आने के बाद यहां की रातें रंगीन हो जाएंगी। उन्होंने कहा है कि रामपुर की जनता बहुत अच्छी हैं, सूझबूझ वाली हैं, इस क्षेत्र में आजम खां ने बहुत कार्य किया है। इस दौरान भी हम लोग अब मजा लेने का कोई अवसर नहीं छोड़ेंगे। मजे लूटने में भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जया प्रदा के रामपुर आने के बाद यहाँ की रातें काफी रंगीन हो जाएंगी। हम लोग पहले भी यहाँ पर उनकी रात देख चुके हैं। लंबा वक़्त हो चुका है, उन्हें देखे हुए। लोकसभा चुनाव: शिवसेना ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, कहा - मोदी है तो मुमकिन है फिरोज खान खुद संभल से उम्मीदवार बनने जा रहे थे, इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने भी यह साफ़ कह दिया था कि अखिलेश यादव संभल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें, ऐसी उनकी ख्वाहिश है। सपा-बसपा गठबंधन ने आजम खां को रामपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं। फिरोज खान उनके काफी नज़दीकी माने जाते हैं। जया प्रदा और आजम खान की दुश्मनी सभी को पता है। उनके मध्य कई बार तीखी बयानबाज़ी हो चुकी है। खबरें और भी:- लोकसभा चुनाव: बिहार महागठबंधन में दरार के आसार, जिद पर अड़े लालू के लाल लोकसभा चुनाव: महागठबंधन की बैठक के चलते, शत्रु की कांग्रेस ज्वाइनिंग टली लोकसभा चुनाव: चुनावी रैली करने मेरठ पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी भी हैं मौजूद