आजम खान से मिलने जेल पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, बोले- 'वो हमारे साथ हैं हमारे ही रहेंगे'

लखनऊ: सपा के MLA व प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की भेंट के पश्चात् रविवार को समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा की अगुवाई में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खान से मिलने पहुंचा। उन्होंने आजम खान से मुलाकात कर कई मसलों पर चर्चा की। 

वही मुलाकात के पश्चात् जेल से बाहर आए रविदास मेहरोत्रा ने बड़ा बयान देते हुए बोला कि आजम खान की जेल में क़त्ल हो सकता है। बीजेपी के षड्यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी नेता आजम खान 26 महीने से जेल में बंद है। उन पर छोटे-छोटे मुकदमे लगाए गए हैं। बीजेपी कभी भी उनकी जेल में क़त्ल करवा सकती है।

वही आजम खान के नई पार्टी बनाने के प्रश्न पर रविदास ने कहा कि आजम खान हमेशा से समाजवादी पार्टी नेता रहे हैं तथा आगे भी रहेंगे। उन्होंने जेल में बंद रह कर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा तथा जीत भी प्राप्त की। ऐसे में समाजवादी पार्टी से बाहर जाने की बात केवल अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है। समाजवादी पार्टी के साथ हमेशा आजम खान रहे हैं तथा सपा भी हमेशा आजम खान की हितैषी रही है तथा आगे भी रहेगी।

'जो कभी तिरंगा नहीं पकड़े, उन्हें अमृत महोत्सव मनाते देखना अच्छा लगा', RJD का अमित शाह पर तंज

बढ़ते कोरोना के बीच योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

'मंदिर वहीं बनाएंगे, तोड़ने वालों पर होगी FIR', अलवर मामले ने कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

Related News