अदालत में पेशी के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता आईपी सिंह शुक्रवार को अदालत में पेशी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद उन्‍हें आनन फानन में अस्‍पताल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि आईपी सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। 

अदालत में मौजूद आईपी सिंह के कुछ करीबियों ने उन्‍हें अस्‍पताल में एडमिट कराया। बता दें कि कई सालों से लम्बित एक केस में लंबे समय से गैरहाजिर रहने की वजह से आईपी सिंह के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था। गुरुवार को आईपी सिंह अदालत में पेश हुए, तो उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था। आज उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान ही वह बेहोश होकर गिर पड़े।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्ष 1999-2000 में जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के चुनाव के दौरान पूर्व सांसद रहे सत्‍यदेव सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व MLA धीरेन्‍द्र प्रताप सिंह धीरू आमने-सामने आ गए थे। उस चुनाव में आईपी सिंह धीरू के समर्थन में प्रचार करने पहंचे थे। इसी दौरान विवाद हो गया था। विवाद को लेकर दर्ज कराये गए मुकदमे में आईपी सिंह भी नामजद थे। यह मामला MPMLA कोर्ट में चल रहा था। आईपी सिंह काफी समय से इस केस में गैरहाजिर चल रहे थे।

Paytm समेत कई कंपनियों पर ED का छापा, बैंक खातों में जमा 46 करोड़ फ्रीज़

सीएम योगी ने की 'पोषण माह' की शुरुआत, बोले- पूर्व की सरकार में पोषाहार भी बेच देते थे...

'सिसोदिया को अरेस्ट कर लो..', सीएम केजरीवाल ने CBI को दिया 4 दिन की मोहलत

 

Related News