लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नाबालिग दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार किए जाने का वीभत्स मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस घिनौनी वारदात को सलीम के बेटे समीर और राजा ने अंजाम दिया है। घटना में कुछ अन्य अज्ञात आरोपित भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में यूपी पुलिस लगी हुई है। घटना गुरुवार (29 अगस्त, 2024) की है। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही हिन्दू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया है। फ़िलहाल, पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है, जिसमें समीर भी शामिल है। यह घटना मेरठ के थानाक्षेत्र फलावदा की है। यहाँ शनिवार (31 अगस्त) को दलित समुदाय के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि गुरुवार (29 अगस्त) की दोपहर, तक़रीबन 1:30 पर उनकी 15 वर्षीया बेटी गाँव के पास बगीचे में शौच करने गई थी। इसी दौरान पीड़िता के ही गाँव के ही सलीम के बेटे राजा और समीर वहाँ पहुँच गए। पीड़ित पिता ने बताया कि, इन दोनों आरोपियों के साथ कुछ अन्य लोग भी थे, जिनके नाम वो नहीं जानते। शिकायत के अनुसार, समीर और राजा के अन्य साथियों ने पीड़िता को अकेला पा कर पकड़ लिया और उसे जंगल के भीतर तक घसीट ले गए। यहाँ बारी-बारी सभी ने नाबालिग का बलात्कार किया। जब नाबालिग ने इन हरकतों का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे च$री सहित जातिसूचक और गंदी-गंदी गालियाँ दी। आरोपियों ने लगभग 24 घंटों तक जंगल में पीड़िता को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दरिंदगी की। इधर अपनी बेटी को लापता देख कर पीड़ित पिता ने तलाश शुरू की। वारदात के अगले दिन शुक्रवार (30 अगस्त) को पीड़िता के पिता को कहीं से अपनी बेटी के आरोपितों के पास होने की जानकारी मिली। पीड़िता के पिता ने समीर के परिजनों के पास पहुंचे और अपनी बेटी को वापस लौटाने के लिए गिड़गिड़ाए, लेकिन आरोपी के परिवार ने उनकी एक ना सुनी। इसके बाद पीड़िता ने खुद ही हिन्दू समाज के कुछ लोगों के साथ मिल कर अपनी बेटी की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पीड़िता जंगल के एक हिस्से में बदहवास हालत में पड़ी हुई मिली। जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में परिजनों को बताया। नाबालिग के पिता के अनुसार, जंगल के जिस जगह उनकी बेटी बदहवास मिली, वहीं कुछ ही दूरी पर अपहरणकर्ता भी एक साथ बैठे हुए थे। पीड़िता के परिजनों की आने की जानकारी मिलते समीर ने उन पर गोली चला दी। पीड़िता के परिवार वाले इस गोली से बाल-बाल बचे। इसी दौरान समीर और उसके साथियों ने कहीं भी शिकायत करने पर पीड़िता के पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी। जैसे-तैसे पीड़िता को ले कर उसके परिजन घर आए और अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पीड़िता के पिता ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने समीर और राजा को नामज़द व उसके साथियों को अज्ञात में बताते हुए केस दर्ज कर लिया है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140 (1), 70 (2), 351 (2), 351 (3), 115 (2), 352 और 109 के साथ SC/ST व पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। हालाँकि, पीड़ित के दलित होने के बावजूद भीम आर्मी जैसा कोई संगठन पीड़ितों की मदद के लिए नहीं आया है, हिन्दू संगठनों ने आरोपितों पर कार्रवाई की माँग के साथ थाने का घेराव किया है। वहीं, पुलिस ने बताया है कि समीर सहित एक अन्य आरोपित को अरेस्ट कर लिया गया है और मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली में मोबाइल विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, चार संदिग्ध गिरफ्तार स्कूल में 9 वर्षीय बच्ची को बुलाकर उतार दिए कपड़े ..! शिक्षक अख्तर अली गिरफ्तार ससुराल में आकर शख्स ने पत्नी-साली को मारी गोली, चौंकाने वाला है मामला