मुंबई: महाराष्ट्र में क्रूज ड्रग्स केस से शुरू हुई मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की लड़ाई तेजी से बढ़ती चली जा रही है। दिन पर दिन इस मामले में नवाब मलिक चौकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। अब आज यानी मंगलवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवाब मलिक ने कहा, 'वानखेड़े जो जूते पहनते हैं, उसकी कीमत 2 लाख रुपये है और उनके शर्ट की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है।' उन्होंने कहा, 'साल 2020 में वानखेड़े के आने के बाद एनसीबी ने एक केस दर्ज किया है। उसी केस में सारा अली खान को हाजिर कराया गया, उसी केस में श्रद्धा कपूर को बुलाया गया, उसी केस में दीपिका पादुकोण को बुलाया गया, सारी फिल्म इंडस्ट्री को उस केस में बुलाया गया। आजतक वो केस न बंद हो रहा है, न चार्जशीट हो रही है, ऐसा क्या है कि 14 महीने तक केस बंद ही नहीं होता है। इसी केस के तहत हजारों करोड़ वसूले गए हैं। उगाही मालदीव में हुई है।' आगे उन्होंने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा, 'लुई वेटॉन का जूता 2-2 लाख रुपये का है। जूते बदलते रहते हैं। बरबरी के शर्ट आप देखेंगे वो 50 हजार से ऊपर शुरू होता है। टीशर्ट की कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है। समीर वानखेड़े जो ट्राउजर पहनते हैं उसकी कीमत लाखों में होती है। शर्ट की कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा होती है। वह 25 से 50 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'ये सारी कार्रवाई सरकार को बदनाम करने के लिए है। नेताओं को डराने के लिए है। हम ये साफ कह देते हैं कि अगली बारी अनिल परब जी की है। नेताओं का डराना सत्ता के दुरुपयोग का काम बंद हो। आपने देशमुख जी को गिरफ्तार किया है, कानून अपना काम करेगा। फर्जीवाड़े से लोगों को फंसाओगे तो चीजें सामने आएंगी।' 'साबित करें मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं', देवेंद्र फडणवीस से बोले नवाब मलिक 'देखते हैं क्या होता है', मलिक-वानखेड़े विवाद पर बोले CM उद्धव ठाकरे नवाब मलिक के आरोपों में कितनी सच्चाई ? सारे दस्तावेज़ लेकर SC-ST आयोग पहुंचे समीर वानखेड़े