अगर आप नया स्मर्टफ़ोने लेने की सोच रहे हैं और फेस्टिवल सीजन में डिस्काउंट और ऑफर का फायदा उठाने से चूक गए हैं, तो परेशान न हों. दिवाली गुजरने के बाद सभी डिस्काउंट और ऑफर खत्म नहीं हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पता चला था कि Essential Phone 13000 रुपए सस्ते हुए हैं. अब वापस सैमसंग ने खुलासा करते हुए अपने दो हैंडसेट Galaxy A5 और Galaxy A7 पर प्राइस घटा दिए हैं. Galaxy A5 और Galaxy A7 के घटे प्राइज : सैमसंग ने अपने हैंडसेट Galaxy A5 और Galaxy A7 के दाम फिर से घटा दिए गए हैं और ये दोनों ही हैंडसेट मार्च 2017 में लॉन्च किए गए थे. नयी प्राइज के साथ सैमसंग A5 : लॉन्च के समय सैमसंग गैलेक्सी A5 स्मार्टफोन की कीमत 28,990 रुपए थी वही अब इसे 11,000 रुपए के प्राइस कट के साथ इस फोन को 17,990 रुपए में खरीदा सकता है. नयी कीमत सैमसंग गैलेक्सी A7 : सैमसंग के गैलेक्सी A7 को 33,490 रुपए में पेश किया गया था, लेकिन अब इस फोन की कीमत पर 12500 रुपए की कटौती की है. कटौती के बाद इस फोन को 20,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। बता दें कि पहले भी अगस्त महीने में सैमसंग इन दोनों हैंडसेट की कीमत में कटौती कर चुका है. पिछली कटौती में सैमसंग ने दोनों हैंडसेट की कीमत 5000 रुपए कम किये थे. सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) : यह स्मार्टफोन 5.7 इंच की फुल एचडी 1080पी सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 1.9GHz एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है. इस फोन में 3600mAh बैटरी दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) : वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए5 2017 स्मार्टफोन थोड़ी छोटी डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 5.2 इंच की फुलएचडी 1080पी सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इस फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है और इसमें भी गैलेक्सी ए7 की तरह ही 1.9GHz एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है. डस्ट और वॉटर प्रूफ : सैमसंग Galaxy A7 (2017) और Galaxy A5 (2017) दोनों ही कंपनी काफी पहले लॉन्च हुए फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी एस7 के जैसे डिज़ाइन में आते हैं. इन दोनों स्मार्टफोन में लो लाइट फोटोग्राफी शानदार की जाती है. साथ ही IP68 रेटिंग के साथ यह दोनों धुल और पानी दोनों को सह सकते हैं। यह मिड रेंज में उपलब्ध पहले डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन स्मार्टफोन में से हैं. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. जानिए क्या है सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 के फीचर्स जानिए क्या है सैमसंग गैलेक्सी j2 के फीचर्स सैमसंग ने लांच किया टैब A.0(2017)