samsung ने अपने सबसे बड़े लांच इवेंट में गैलेक्सी S8 ,S8+ के साथ ही एक और डिवाइस लांच किया यह डिवाइस Samsung Dex है, इसमें एक Doc है, जिसे स्मार्टफोन और मोनिटर को कनेक्ट करके कंप्यूटर में बदल सकते है, यह इस नए doc की डिवाइस है, यह उस तरह का डिवाइस है जैसा माइक्रोसॉफ्ट lumia स्मार्टफोन ने Continumm फीचर लांच किया ,वेसे इसकी कीमत के बारे में कोई स्टेटमेन्ट नहीं आया है. samsung Dex यूज़ करने से पहले सैमसंग S8 को HDMI केबल के माध्यम से कनेक्ट करे , ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस को इससे कनेक्ट करे , इस डिवाइस के माध्यम से आपका स्मार्टफोन CPU कि तरह कार्य करेगा, इस डिवाइस के माध्यम से आप वो सारे कार्य कर सकते हो जो कि एक पर्सनल कंप्यूटर में किया जा सकता है फिर चाहे वो MS ऑफिस हो या Adobe फोटो शॉप का कोई वर्क हो, यह डिवाइस आपके मोबाइल को कंप्यूटर में बदलने कि काबिलियत रखता है,Dex में आपको चार्जिंग के लिए फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ, बेटर कनेक्टिविटी डिवाइस उपलब्ध करवाई है, निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े ओर हमे बताये आपकी राय निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में. सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ SAMSUNG ने लॉन्च किया SAMSUNG GALAXY S8 और GALAXY S8+, जानिए इनके फीचर्स इन टीवी कंपनियों के द्वारा 15 फीसदी छूट दी जा रही है सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की वापसी Samsung Pay के इस्तेमाल करने पर दिया जा रहा है केशबैक के साथ अन्य छूट