अगले स्मार्टफोन Samsung Galaxy A40 को Samsung Galaxy A सीरीज मे जल्द लॉन्च किया जा सकता है, कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy A70 और Samsung Galaxy A80 को लॉन्च किया है. इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइस के अलावा कंपनी ने इस साल भारत में Samsung Galaxy A10, Galaxy A20, Galaxy A30 और Galaxy A50 को लॉन्च किया है, इस सीरीज को कंपनी ने बजट रेंज, मिड रेंज और फ्लैगशिप डिवाइस के स्मार्टफोन को चुनौती देने के लिए लॉन्च किए हैं. Samsung Galaxy A40 के कुछ फीचर्स पहले भी लीक हुए हैं जिसमें इसके बैटरी के बारे में जानकारी मिली थी, इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.नई लीक अब सामने आई है, इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. आइये फोन के अन्य फीचर के बारे मे जानते है. फेसबुक ऐप पर मेसेंजर चैट फीचर हुआ ऐड, ये होगी सुविधा 5.9 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी U डिस्प्लेSamsung Galaxy A40 में दिया जा सकता है, फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की इंटरनल मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. Samsung Galaxy S10 को आधी से भी कम कीमत में खरीदने का सुनहरा अवसर, जानिए ऑफर हाल ही में Samsung Galaxy A और Samsung Galaxy M सीरीज के कई स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हुए हैं, मिड और बजट रेंज के यूजर्स को ये स्मार्टफोन ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं, अमेजन से इन स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है. कंपनी के यह फोन काफी रैम के साथ उपलब्ध कराए गये है. Whatsapp पर भेज सकते हैं एक बार में 30 ऑडियो फाइल, जानिए पूरी स्टेप भारत में Triumph Speed ट्विन इस दिन हो सकती है लॉन्च, जानिए कीमत एक SMS से पता करें कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली