Samsung ने लांच किये अपने Galaxy a7 और Galaxy a5 स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने दो नए शानदार स्मार्टफोन को लांच कर दिया है, जिसमे सैमसंग द्वारा Galaxy a7 और Galaxy a5, स्मार्टफोन को लांच किया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में Galaxy a7 (2017) की कीमत 33,490 रुपये व Galaxy a5  (2017) की कीमत 28,990 रुपये बताई गयी है. इन दोनों स्मार्टफोन को 15 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसमे अभी इसकी प्रीबुकिंग करवाई जा सकती है. Galaxy a7 और Galaxy a5, स्मार्टफोन को  ब्लैक, स्काय और गोल्ड सैंड कलर में उपलब्ध करवाया जायेगा.

Galaxy a7 (2017) के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी, एंड्रायड 6.0.16 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिए जाने के साथ पावर बैकअप के लिए 3600 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है. इसके अलावा  वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स भी कनेक्टिविटी के लिए दिए गए है.

सैमसंग के Galaxy S8 का विडियो आया सामने, कुछ इस तरह होगा इसका लूक

Samsung के इस स्मार्टफोन में दिया गया है 12MP रियर कैमरा और 4GB रेम

सैमसंग भारत में शुरू करने वाला है Samsung Pay

Galaxy j7 का नया वेरियंट होने वाला है लांच, दिए जायेंगे यह शानदार फीचर्स

 

Related News