नए साल पर नया माल, इस दमदार अंदाज में पेश होगा samsung Galaxy A50

दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार सैमसंग को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपना पहला पंच होल डिस्प्ले वाला फोन Galaxy A8s लॉन्च किया है, वहीं अब उसकी निगाहें Galaxy M20 और Galaxy A50 को लॉन्च करने पर टिकी हुई है.

हैंडसेट संबंधी नियमों को कड़ाई से लागू कराने पर सरकार कर रही है विचार

जनकारी यह भी है कि कंपनी Galaxy S10 और Galaxy S10+ को लॉन्च करने की तैयारियों में भी जुटी हुई है. इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) में पेश किए जाने की ख़बरें जोर पकड़ रही है. साथ हे खबर यह भी है कि सैमसंग A सीरीज फोन MWC 2019 के बाद ही लॉन्च किया जाएगा. 

फेसबुक ने कंटेंट के मामले में दिया ये बड़ा बयान

कुल मिलकर कंपनी के सभी स्मार्टफोन अगले साल जनवरी माह के बाद ही पेश होंगे. बात करें कंपनी के Galaxy A50 के फीचर्स की तो इसमें आपको पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. यह फोन कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा होगा. वाहन इस फ़ोन में आपको 24 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा. वहीं इसे Exynos 7 9610 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा. वहीं इस फ़ोन में आपको 4 कॉर्टेक्स- A73 कोर्स और 4 A53s कोर्स मिलेगा. 

 

हुवावे ने दिया नए साल का तोहफा, P Smart (2019) दमदार खूबियों के साथ लॉन्च

फ्लिपकार्ट सेल का आज अंतिम दिन, इन उत्पादों पर 70 फीसदी डिस्काउंट

जानिये REALME के किस नए फ़ोन का लॉन्च से पहले ही हुआ फीचर लीक

Related News