आज से Samsung Galaxy A70s सेल में होगा उपलब्ध, जानिए कैशबैक ऑफर

आज भारत में सेल के लिए Samsung Galaxy A70s उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन को देश में सभी बड़े ई-रिटेलर्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा. Samsung Galaxy A70s कंपनी के A70 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी खासियतों में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC, 32MP सेल्फी कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 64MP प्राइमरी शूटर उपलब्ध कराया गया है.

आज Vivo U10 स्मार्टफोन सेल में होगा उपलब्ध, जानिए कितना होगा फायदा

अगर बात करें Samsung Galaxy A70s पर मिलने वाले ऑफर्स की तो इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB/128GB की कीमत Rs 28999 है. साथ ही, इसके 8GB+128GB मॉडल की कीमत Rs 30999 है. दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट्स Prism Crush Red, Prism Crush Black, और Prism Crush White कलर्स में उपलब्ध है. Samsung Galaxy A70s खरीदने वाले Jio सब्सक्राइबर्स को Rs 198 और Rs 299 के रिचार्ज पर डबल डाटा मिलेगा. इसी तरह, Airtel सब्सक्राइबर्स को Rs 249 और Rs 349 के रिचार्ज पर डबल डाटा मिलेगा. ये दोनों ही अधिकतम 12 रिचार्ज के लिए वैलिड हैं. Vodafone और Idea के सब्सक्राइबर्स को डबल डाटा नहीं मिलेगा, लेकिन इन्हें Rs 75 और Rs 255 का कैशबैक MyVodafone या MyIdea ऐप को  रिचार्ज करने पर मिलने वाला है.

Amazon Sale : Samsung के इस स्टाइलिश स्मार्टफोन को किफायती दरो में खरीदने का मौका

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो ड्यूल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई के साथ वन UI पर काम करता है. फोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले और ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 SoC के साथ 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. Samsung Galaxy A70s में 4500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग दी गई है. Galaxy A70s की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन के रियर पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इमेजिंग के मामले में, Samsung Galaxy A70s तीन रियर कैमरा के साथ आता है. इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाईड-एंगल शूटर और 5MP मौजूद है. सेल्फीज के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट शूटर उपलब्ध कराया गया है.

इंटरनेट यूजर्स की संख्या को लेकर भारत ने बनाया रिकार्ड, इस पायदान पर बनाई जगह

BSNL : प्रतिस्पर्धी कंपनीयों को दिया फिर झटका, इन प्लानों में किया बदलाव

इन हेडफोन की क्वालिटी आपको बना देगी दिवाना, कीमत भी है बहुत कम

 

Related News