सैमसंग इन दिनों अपने आने वाले फ़ोन को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, इस फ़ोन का नाम Samsung Galaxy A8s बताया जा रहा हैं. Samsung Galaxy A8s जल्द ही बाजर में दस्तक देने जा रहा हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फोन में दी जाने वाली इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले से लेकर हटाए गए 3.5 एमएम हेडफोन जैक तक, समय-समय पर फोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारियां लीक हुई हैं. ताजा ख़बर के मुताबिक, सैमसंग अपने नए हैंडसेट से 10 दिसंबर को पर्दा उठाएगी. बता दें कि सैमसंग की तरह ही चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने भी ऐसे ही डिवाइस को टीज किया था. Samsung Galaxy A8s के बारे में लॉन्चिंग से पहले कई खबरें सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में... लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक यह पूरी तरह से बेजललेस फोन होगा. वहीं इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. जबकि फोन के रियर में 3 कैमरे होने की खबर है. जहां 1 कैमरा 24 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल तथा तीसरा 10 मेगापिक्सल का बताया जा रहा हैं. वहीं फ़ोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का हैं. इसमें पॉवर के लिए 3,400 एमएच की बैटरी दी गई हैं. वहीं लीक जानकारी के मुताबिक इस फोन में 6.39 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगी. इन ग्राहकों को गूगल का नया तोहफा, शुरू की 'कॉल स्क्रीन' फीचर सेवा भारत में OPPO R17 PRO की धमाकेदार एंट्री, महज 40 मिनट में होगा फुल चार्ज Flipkart big days shopping sale : फिर तीन दिन तक छप्पड़फाड़ छूट, और ढेर सारे ऑफर SAMSUNG को टक्कर देने आ रही है माइक्रोसॉफ्ट, बनाएगी मुड़ने वाला स्मार्टफोन Samsung ने घटाए धाँसू स्मार्टफोन के दाम, जल्द से जल्द करें खरीदी