इस दिन शुरू होगी Samsung Galaxy A8s के बिक्री, जानिए भारत में कब होगा लॉन्च ?

सैमसंग का आगामी मीड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A8s अगले साल भारत मे लॉन्च कर दिया जाएगा. बता दें कि यह फिलहाल पिछले दिनों चीन में पेश कर दिया गया है. बता दें कि इस फ़ोन की बिक्री 31 दिसंबर 2018 से शुरू होगी. चीन में इसकी कीमत 2,999 यानी लगभग 30, 500 रुपए है.

इस फ़ोन को प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. खास बात यह है कि यह फ़ोन इंफिनिटी ओ डिस्प्ले वाला फ़ोन और और यह इस फीचर के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है. वहीं इसके कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए 24+5+10 मेगापिक्सल का ट्रीपल रियर कैमरा मिलता हैं और वही सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको देखने को मिलेगा. 

इसमें 6.39 इंच की इनफिनिटी ओ फुलएचडी प्लस एलसीडी डिसप्ले शामिल है. वहीं 6 जीबी की रैम ओर 128 जीबी की रोम आपको मिलेगी. वहीं Samsung Galaxy A8s में 2.2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी मिलेगा. फ़िलहाल भारत में इस फ़ोन की लॉन्च डेट का खुलासा नही किया गया हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही हैं इस स्मार्टफोन को जनवरी महीने में भारत मे पेश कर दिया जाएगा. 

 

बड़े काम का है Whatsapp का स्टीकर फीचर, इस क्रिसमस ऐसे भेजें शुभकामना सन्देश

ढूंढने से भी नहीं मिलेगी फिर ऐसी नौकरी, 10वीं पास को 2 लाख रु से अधिक वेतन...

PINKSTA का नया धमाका, ग्राहकों को मिल रहा भारी मात्रा में कैशबैक

100 रु से कम में JIO के तीन बेजोड़ प्लान, एयरटेल, वोडा किसी के पास नहीं है जवाब ?

Related News