दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, सेल के लिए हुआ उपलब्ध

20 नवंबर को सैमसंग ने दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन samsung galaxy A9 2018 पेश किया था, वहीं अब यह फ़ोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो गया हैं. आपको बता दें कि आज यानि 28 नवंबर को सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 की पहली सेल है व इस फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, एयरटेल स्टोर, अमेजॉन, पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट से आप खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 दुनिया का पहला ऐसा Smart Phone है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.  इस स्मार्टफोन का मुख्य लेंस 24 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल, तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का है. वहीं फ़ोन में सेल्फी के लिए 24 mp का कैमरा दिया गया है. 

डुअल सिम सपोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगाया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन के अलग-अलग मॉडल्स में 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता है और मेमोरी कार्ड लगाने पर इसे 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद हैं. 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला ये फोन 36,990 रुपए में उपलब्ध होगा और इसका 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरियंट आपको 39,000 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा. 

 

आपको मिला या नहीं 10GB फ्री डाटा, यूजर्स ऐसे उठा रहे हैं फायदा ?

खुशखबरी : अब बैंक चेक भी ATM से ही हो जाएगा कैश, आ रही है नई आधुनिक एटीएम मशीन

भारत में लॉन्च हुआ Realme U1, दुनिया के किसी फ़ोन में नही है यह खासियत ?

पहली सेल में बिके थे 6 लाख स्मार्टफोन, क्या आज फिर इतिहास रचेगा Redmi Note 6 Pro ?

इस बाइक के नाम हो सकता है 2019, भारत में देगी दस्तक

Related News