कौड़ियों के दाम में बिक रहा Samsung Galaxy J2 , एक बार फिर कीमत में भारी कटौती

एक बार फिर से दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने j सीरीज के एक स्मार्टफोन के दाम में कमी कर दी है. बता दें कि कंपनी द्वारा एक बार फिर से सैमसंग गैलेक्सी J2 की कीमत कम की गई है.  J2 की मार्केट में कीमत 7,390 रूपये थी लेकिन कंपनी ने 1200 रूपये कम कर दिए जिसके बाद इस फोन की कीमत 6,190 रूपये रह गई है. अतः आप जल्द से जल्द इस ऑफर का फायदा उठाए. 

भूल जाएंगे दुनिया के हर कैमरे को, SONY का यह फ़ोन 48MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च

बता दें कि इसे आप ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते है. जहां आपको इसके साथ ही और कई फायदें मिलने वाले हैं. Samsung का सबसे लोकप्रिय और भारत में बिकने वाला सैमसंग गैलेक्सी J2 है. इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स मौजूद है. इस त्यौहार के सीजन में अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आपके पास अच्छा मौका है. 

यहां नौकरी पाने का आज अंतिम अवसर, 31 हजार रु प्रतिमाह वेतन

इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB की स्टोरेज है. वहीं इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलेगा. पावर के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है. 

 

यह भी पढ़ें... JIO को जोरदार पटखनी, BSNL रोज देगी 4GB डाटा, पेश किए 2 धाकड़ प्लान

Oneplus 6T का महाआगाज, हिंदुस्तान के इन 9 शहरों में कंपनी का पॉप-अप इवेंट

शाओमी की दिवाली सेल : 1 रु में 2 स्मार्टफोन, TV और एसेसरीज पर छप्पड़फाड़ छूट

Related News