स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल में अपने Samsung Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. Samsung Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन की कीमत 9,990 थाइलैंड बाट इक्ववल्स (करीब 19,000 रुपए) बताई गयी है. इसे अभी सिर्फ थाइलैंड में लांच किया गया है. अन्य देशो में इसे लांच करने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. samsung Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें Galaxy J5 स्मार्टफोन से डबल स्टोेरेज दी गयी है. Samsung Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन में लगभग सभी फीचर्स Samsung Galaxy J5 (2017) की तरह दिए गए है. Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन में 5.2 इंच की (1280 x 720 पिक्सल) एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है इसके साथ इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली टी830 इंटिग्रेटेड, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ा सकते है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है जिसमे डुअल सिम स्मार्टफोन फीचर्स दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमे 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस आदि दिए गए है. भारत में Moto E4 12 जुलाई को लांच होगा 23 मेगापिक्सल वाला Asus ZenFone AR स्मार्टफोन 13 जुलाई को भारत में लांच होगा Zte blade सीरीज का नया अवतार V7+ स्मार्टफोन लांच हुआ, फीचर जानिए samsung S8 व samsung S8+ के नये रंग में रंग जाओगे अब तुम और हम एचटीसी के new Ocean Life स्मार्टफोन वेरिएंट के फीचर सामने आये