शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में कल यानी 20 मई को एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, सैमसंग अपनी जे सीरीज के तहत नए Galaxy J6 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. जहां कल इसे भारत में उतरा जाएगा. बता दे कि कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए है. कंपनी ने इससे पहले 18 मई को यानी शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से यह साफ़ कर दिया था कि वह इस इवेंट में गैलेक्सी J6 स्मार्टफोन को ही लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा कि state-of-the-art design. बताया जा रहा कि इस स्मार्टफोन की बिक्री अगले दिन से ही यानी कि 22 मई से शुरू हो जाएगी. जानिए क्या है Samsung Galaxy J6 के फीचर्स में ख़ास... - आपको Samsung Galaxy J6 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है. - इस स्मार्टफोन में आपको 5.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेंगी. साथ ही इसका रेजोल्यूशन 720 x 1480 का होगा. - प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, samsung galaxy j6 एमोलेड डिसप्ले से लैस होगा. - इसके बैटरी बैकअप के बात की जाए तो वह आपको 3000 mAh की मिलेंगी. - यह फ़ोन ओक्टाकॉर Exynos 7870 प्रोसैसर से लैस होगा. - Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन में 2GB/3GB/4GB रैम ऑप्शन भी रहेगा. कल इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा moto का नया स्मार्टफोन बीएसएनएल धमाका: 98 रूपए में रोजाना 1.5 जीबी डाटा सिनेमा लवर्स को खूब भा रहा Dell Inspiron के दो नए मॉडल