Samsung ने अब तक कई धाकड़ स्मार्टफोन पेश किए हैं. वहीं अब खबरें है कि वह मुड़ने वाला स्मार्टफोन ओर उसके बाद SMSUNG GALAXY S10 पेश करेंगी. लेकिन इनसे पहले कंपनी हाल ही में एक और दमदार फ़ोन पेश करने जा रही है. इसका नाम है Galaxy M2 स्मार्टफोन. यह स्मार्टफोन काफी जल्द ही बाजार में आएगा. बता दें कि इसके फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं. इस स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर दिया जा सकता है और इसमें 13MP रियर कैमरा एवं 8MP फ्रंट कैमरा हो सकता है. साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी कंपनी दे सकती है. Samsung Galaxy M2 की विशेषताएं.... Samsung Galaxy M2 में 3 जीबी रैम, 32 जीबी मेमोरी दी जा सकती है. Samsung Galaxy M2 में 6.2 इंच फुल-एचडी+ Super Amoled डिस्प्ले, 1080x2340 पिक्सल अदि शामिल रहेगा. कैमरे की बात की जाए तो Samsung Galaxy M2 में 13 MP रियर कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा, एचडीआर आपको देखने को मिलेगा. वहीं बात अगर Samsung Galaxy M2 में बैटरी की कि जाए तो पॉवर के लिए इस फ़ोन में 3300 एमएएच बैटरी आपको मिलेंगी. Samsung Galaxy M2 मे कंपनी ऑक्टा-कोर, एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर दे सकती है. ख़बरें है कि यह फ़ोन ब्लू कर ब्लैक 2 रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा. कनेक्टिविटी: 4 जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी, माइक्रो यूएसबी. ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो, डुअल नैनो सिम. दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M2 की कीमत की बात की जाए तो फ़िलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नही दी है. दमदार खूबियों के साथ हिन्दुस्तान में पेश हुआ Y95, 20 मेगापिक्सल AI कैमरा है खास लॉन्चिंग की तारीख तय, इस दिन भारत आ रहा है huawei Mate 20 Pro 15 हजार लोगों को नौकरी देंगी MI, खोलने जा रही है 5000 स्टोर