सैमसंग अपनी M सीरीज़ के स्मार्टफोंस पर इन दिनों काम कर रहा है और कहा जा रहा है कि यह Galaxy J, On और C सीरीज़ को मिलाकर तैयार होगी. बता दें कि आगामी सीरीज़ के दो फोंस Galaxy M10 और M20 के बारे में कई लीक्स सामने आए हैं. रिपोर्ट में M20 के डिज़ाइन के बारे में भी जानकारी मिली है. हाल ही में आए एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M20 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और डिवाइस में 6.0 इंच की LCD IPS डिस्प्ले हो सकती है. जबकि इसमें वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले की मौजूदगी भी होगी. जिससे कि स्मार्टफोन और भी काफी ख़ास हो जाएगा. बताया जा रहा है कि Galaxy M20 सैमसंग के एक्सीनोस 7885 SoC और 3GB रैम से लैस होने वाला है. जबकि इसमें 13MP और 5MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. डिवाइस को पहले UK, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और स्कैंडेनेविया में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद इसके भारत आने की उम्मीद है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 15,985 रु में पेश होगा. वहीं जानकारी यह भी मिली है कि इस फ़ोन को कंपनी 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है. HTC के नए फ़ोन Desire 12s ने दी दस्तक, इन फीचर्स से जीतेगा दिल शुरू हुई इस दमदार BAND की सेल, 17 दिन का है बैटरी बैकअप एक बार फिर Realme U1 की बिक्री, अभी इस वेबसाइट से उठाएं फायदा