आज Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन होगा पेश, किफायती कीमत में हो सकता है उपलब्ध

आज भारत में Samsung M30s लॉन्च होने वाला है. फोन को इसी साल आए M सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy M30 का सक्सेसर बताया जा रहा है. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है. गैलेक्सी M30s की सबसे खास बात है इसमें दी गई 6,000mAh की बैटरी. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले और नया Exynos 9611 SoC प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है.

Honor Play 3e स्मार्टफोन ड्यूल कैमरे से होगा लैंस, जानिए अन्य फीचर

आपकी जानकारी के​ लिए बता दे​ कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी M30s को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी इस फोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करने वाली है. लाइव स्ट्रीमिंग को सैमसंग की वेबसाइट पर रजिस्टर कर के देखा जा सकता है. वहीं ऐमजॉन पर लाइव किए गए फोन की माइक्रोसाइट पर इवेंट को लाइव देखा जा सकता है.कंपनी फोन में दी गई 6,000mAh की बैटरी को सबसे ज्यादा प्रमोट कर रही है. इतनी पावरफुल बैटरी के साथ आने वाला यह पहला फोन है. यह बैटरी कितना बैकअप देगी और इसकी मदद से फोन को कितनी देर का हेवी यूसेज पावर मिलेगा इसका डीटेल फोन के लॉन्च पर दिया जाएगा.

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ये कंपनियां दे रही 4 महीने तक की फ्री सर्विस

ग्राहकों की सुविधा के लिए फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. वही बात करें प्रोसेसर की तो गैलेक्सी M30s सैमसंग द्वारा डिवेलप किए गए Exynos 9611 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा. यह प्रोसेसर गैलेक्सी A50 में दिए गए Exynos 9610 SoC प्रोसेसर का अपग्रेडेड वेरियंट है.फोटॉग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.कंपनी इस फोन को 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी वेरियंट में लॉन्च करेगी. कीमत के बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि, सूत्रों की मानें तो कंपनी गैलेक्सी M30s को 15,000-20,000 रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है. खरीददारी के लिए फोन को ऐमजॉन इंडिया पर ब्रिकी के लिए पेश किया जा सकता है.

Realme अपने इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन के लॉन्च की कर रहा तैयारी, जानिए अन्य खासियत

अगर आपकी सिम है 4G,स्पीड रहती है स्लो तो, इन टिप्स को करें फॉलो

इस वेबसाइट पर Realme 5 Pro स्मार्टफोन की एक बार फिर सेल हुई शुरू, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Related News