सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की लॉन्चिंग आज यानी की 5 अगस्त को होने वाली है. सैमसंग के इस गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की लॉन्चिंग आज शाम को 7.30 बजे तक होने वाली है. इस लॉन्चिंग इवेंट का ब्राडकास्ट कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 इवेंट में Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra संग Galaxy Tab S7 सीरीज, Galaxy Z Fold 2 5G, Galaxy Buds Live और Galaxy Watch 3 की भी लॉन्चिंग होने वाली है. तो चलिए जानते है Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra की कीमत और फीचर्स के बारें में..... Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra की कीमत अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की शुरुआती दाम 949 यूरो यानी लगभग 84,000 रुपये होगी, वहीं 5जी वेरियंट का दाम 1,049 यूरो यानी लगभग 92,800 रुपये होगी. गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का दाम 1,299 यूरो यानी लगभग 1,14,900 रुपये बतायी जा रही है. गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की सेल भारत में 28 अगस्त से हो सकती है. Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन ऑफिसियल सूचना तो लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार Galaxy Note 20 सीरीज को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 और Exynos 990 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. मार्केट के हिसाब से दोनों प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे. देश में आमतौर पर Exynos सीरीज के साथ ही सैमसंग नोट सीरीज के स्मार्टफोन पेश होते हैं. भूमि पूजन में जा रहे हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष हुए गिरफ्तार कंट्रोल रूम को फ़ोन करने के बाद भी महिला को नहीं किया गया भर्ती उत्तर प्रदेश में 13 पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना