ऑनलाइन रिटेल साइट द्वारा सैमसंग ने लिस्ट किया Galaxy S6 Mini

सैमसंग कम्पनी ने अपने नए हैंडसेट Galaxy S6 Mini को ई कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया है. पहले इस हैंडसेट के फीचर के बारे में भी नही पता था पर इसके फीचर भी सार्वजानिक हो गए है. इस हैंडसेट की कुछ फोटो भी सामने आई है. सैमसंग कम्पनी अपना हैंडसेट Galaxy S6 Mini बहुत जल्दी लॉन्च करेगी. इस हैंडसेट में आपको 4.6 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा.

इसके फीचर इस तरह है इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर, 2GB रैम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन, एंड्रॉयड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है. इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 15MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी4.0, वाई फाई दिया गया है. इसमें आपको 16GB इनबिल्ट मैमोरी भी दी गई है. कम्पनी ने इसके लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं बताया है. सैमसंग कम्पनी अभी अपना Galaxy S7 स्मॉर्टफोन बहुत जल्दी लॉन्च करने वाली है. सैमसंग कम्पनी अपना Galaxy A9 फैबलेट लॉन्च कर चुकी है.

Related News