Samsung नए कलर वेरियंट में लांच कर सकता है, अपने इन स्मार्टफोन को

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8 plus स्मार्टफोन को नए कलर वेरियंट में लांच कर सकती है. अभी इन दोनों स्मार्टफोन के कलर वेरियंट की बात करे तो इसमें सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर वेरिएंट में तथा   गैलेक्सी एस8 मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलता है, जिन्हे नए कलर वेरियंट में जल्दी ही लांच किया जायेगा. Samsung Galaxy S8 plus स्मार्टफोन की कीमत 75,000 रुपए बताई गयी है.

सैमसंग के Galaxy S8 plus में 6.2-इंच का सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिसप्ले दी गयी है. इसके साथ ही इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आ​धारित इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, जिसके चलते यूज़र्स दो सिम या फिर एक माइक्रोएसडी और एक सिम कार्ड का उपयोग कर सकेंगे.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा व  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें  3,500mAh की बैटरी दी गयी है. 

Samsung ने लांच किये अपने दो शानदार स्मार्टफोन

Moto Z 2 play स्मार्टफोन की ऐसे बुकिंग कर सकते है

Moto Z 2 भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत !

रिलायंस जिओ के 4g फ़ोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन !

Reliance jio के फोन की जल्द लांच होने की सम्भावना, कीमत हुई लीक !

 

Related News