स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी एस8 के बारे में हां ही में जानकारी सामने आयी है. सैमसंग द्वारा अपने नए स्मार्टफोन के प्रोमो को लांच किया गया है, जिसमे इसे गैलेक्सी एस8 बताया जा रहा है. सैमसंग द्वारा लांच किये गए प्रोमो में एक विडियो भी सामने आया है, जिसमे बेजेल-लेस्स डिजाईन के तहत बनाया गया एक स्लीक स्मार्टफोन नजर आ रहा है. इसके साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है. बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 5.1 इंच की क्वॉड HD (2560x1440) पिक्सल रिजॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली फुल एचडी डिस्प्ले के साथ S8 Edge वेरिएंट में सुपर AMOLED 5.7 इंच की डिस्प्ले व S8 Plus में 6.2 इंच की 4K डिस्प्ले आ सकती है. इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए जाने के बारे में कहा जा रहा है. हालांकि अभी यह नही कह सकते है कि प्रोमो में दिखाया गया स्मार्टफोन Galaxy S8 हो सकता है. सैमसंग ने लांच किया अपना दमदार स्मार्टफोन galaxy c7 pro स्मार्टफोन भारत में लांच हुआ गैलेक्सी J1 4G स्मार्टफोन सैमसंग ने भारत में लांच किया Galaxy J2 Ace samsung के galaxy c7 pro की पहली झलक आयी सामने