भारत में इसी महीने लांच होंगे सैमसंग गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9+

हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9+ को लॉन्च किया था. इस इवेंट के माध्यम से कंपनी ने जानकारी दी थी कि इन दोनों ही स्मार्टफोन को 16 मार्च से कुछ चुनिंदा बाजारों में लांच किया जाएगा. अब खबर आ रही है कि सैमसंग गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9+ को भारतीय बाजार में 6 मार्च के दिन लांच करने जा रहा है. जबकि 16 मार्च से इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो जाएगी.

जानकारी के मुताबिक सैमसंग ने 6 मार्च को होने वाले इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्विटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन्स गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9प्लस को ऐपल के iPhone 8, iPhone 8Plus और iPhone X के मुकाबले में लांच किया है. गैलक्सी S9 और S9 प्लस में ड्यूल अपर्चर कैमरा का फीचर दिया गया है. जो कि लाइटिंग कंडिशन के हिसाब से कैमरे के अपर्चर को f/1.5 से f/2.4 पर शिफ्ट कर सकता है.

ये फीचर आपको iPhone X जैसे अन्य ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स में नहीं मिलेंगे. इसके आलावा गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9प्लस में ऐपल iPhone X की तरह 3D ऐनिमोजी दिए गए हैं लेकिन इसमें iPhone X से ज्यादा ऐनिमोजी के ऑप्शन दिए गए है. साथ ही आप गैलक्सी S9 और गैलक्सी S9 प्लस में अपने इमोजी भी क्रिएट कर सकते हैं.

 

खुशखबरी: स्मार्टफोन से सस्ता होगा Mi का नया स्मार्ट टीवी

क्या Redmi Note 4 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा Redmi Note 5?

Asus Zenfone 5, 5z और zenfone 5 लाइट का फुल रिव्यु

 

Related News