सैमसंग (Samsung) ने बीते माह केअंत में इंडिया में गैलेक्सी A33 5G (Galaxy A33 5G) और गैलेक्सी A73 5G (Galaxy A73 5G) स्मार्टफोन का एलान कर दिया है. हालांकि, उस समय कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स का मूल्य और उपलब्धता की पुष्टि अब तक नहीं की गई है. इस सप्ताह की शुरुआत में पुष्टि की गई थी कि गैलेक्सी A73 बुधवार यानी 6 अप्रैल से खरीदने के लिए पेश किया जाने वाला है, जिसकी शुरुआती मूल्य 41,999 रुपये है. अब, कंपनी ने गैलेक्सी A33 5G (Galaxy A33 5G) के मूल्य की पुष्टि की जा चुकी है. Samsung Galaxy A33 5G प्राइस इन इंडिया: Galaxy A33 5G भारत में 2 विकल्पों में आ चुका है. A33 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 28,499 रुपये है. दूसरी ओर इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वर्जन का मूल्य 29,999 रुपये है. फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑसम ब्लू और ऑसम पीच कलर ऑप्शन्स में आता है. फोन को सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और देश भर के स्टोरों के जरिए खरीद सकते है. Samsung Galaxy A33 5G स्पेसिफिकेशन्स: Samsung Galaxy A33 5G में 6.4-इंच की S-AMOLED टियरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट जेनरेट करने में सक्षम है. सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट में 13MP का कैमरा है, इसके बैक पैनल में OIS के लिए तैयार 48-MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड शूटर, 5MP का मैक्रो लेंस और 2-MP का डेप्थ हेल्पर है. Samsung Galaxy A33 5G बैटरी: बता दें कि बिल्कुल नया Exynos 1280 SoC गैलेक्सी A33 5G को पावर भी देने का काम करता है. यह 6GB/8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रही है. हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि, इसके पैकेज में 15W का चार्जर भी दिए जा रहे है. यह एंड्रॉइड 12 ओएस और वन यूआई 4.1 पर बूट होता है और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. Reliance ने अपने वर्कर्स को दिया बड़ा गिफ्ट, अब उठा पाएंगे इस खास सुविधा का लाभ आज दें इन प्रश्नों का उत्तर और जीतें हजारों रुपए का इनाम अमेज़न पर आज आप भी जीत सकते है 20 हजार तक का इनाम, जानिए कैसे