Samsung J7 Pro : पहले बम्पर छूट और अब भारतीयों को मिलेंगी यह ख़ास सुविधा

साऊथ कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में पहचानी जाती हैं. इसके फ़ोन दुनियाभर में काफी पसंद किए जाते हैं. खासकर इसके J सीरीज के फ़ोन ग्राहकों को खूब भाते हैं. इसे देखते हुए अब कंपनी ने अपने एक स्मार्टफोन के लिए एक नया अपडेट जारी किया हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग द्वारा अपने J7 Pro के लिए Android 8.1 ओरियो अपडेट को जारी कर दिया गया है. 

आपको बता दें कि सैमसंग ने भारत में J7 Pro के लिए Android 8.1 ओरियो अपडेट जारी किया है. यह अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए मिलेगा और इसके साथ सितंबर 2018 सिक्योरिटी पैच भी दिया जा रहा हैं. इस अपडेट का वर्जन नंबर J730GMDXU5BRJ2 है. वहीं कंपनी ने इस फोन को पिछले साल जून महीने में एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ भारत में पेश किया था.

अगर अापको फोन में इस अपडेट की कोई नोटिफिकेशन नहीं मिली तो अाप इसे मैनुअली भी इसे चेक कर सकते हैं. इसके अाप Settings > Software updates में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं. बात करें इसके फीचर्स के तो इसमें 5.5 इंच की फुल-एचडी (1920x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ माली टी830 जीपीयू भी दिया गया है. कंपनी ने इसमें रैम 3 जीबी और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की प्रदान की है. बता दें कि फ़ोन को पॉवर देने के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी मौजूद है.

Lenovo A5 : यहां से खरीदें इसे भारी छूट के साथ, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर

देश नहीं यह है दुनिया का सबसे दिग्गज फ़ोन, मिल रही ₹14599 की छप्पड़फाड़ छूट

इस फ़ोन की कीमत है 3500 रु से भी कम, NOKIA के इस फ़ोन को पछाड़ने के लिए तैयार

इस कंपनी ने जारी की List , खोल कर रख दी अपने स्मार्टफोन की पोल...

अमेरिका में आज दस्तक देगा ONELPUS 6T, हिंदुस्तान में अमेजन पर ऑफर्स की बाढ़

Related News