सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3, गैलेक्सी बुक लॉन्च

कोरियाई स्मार्टफोन कम्पनी सैमसंग ने MWC 2017 इवेंट में अपने दो लेटेस्ट हाइब्रिड टैबलेट को लांच किया है. जिसे कम्पनी ने सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 और सैमसंग गैलेक्सी बुक नाम दिया है. यह दोनो टैबलेट एस पेन स्टायलस के साथ आ रहे है, और दोनों ही पोगो कीबोर्ड कवर सपोर्ट करेंगे. लेकिन सिर्फ गैलेक्सी बुक ही 2-इन-वन टैबलेट हाइब्रिड है नीचे पढ़िए

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 के फीचर्स की बात करे तो-

इस टैबलेट में 9.7 इंच क्यूएक्सजीए (2048x1536 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है फोटग्राफी के लिए टैब एस3 में 13 MP का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5MP दिया गया है. फोन में 32 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा सकता है. इस टैबलेट में एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमेट्रिक सेंसर और आरजीबी सेंसर दिए गए हैं.

वही अब हम सैमसंग गैलेक्सी बुक की बात की जाए तो-

इसमें पहली विंडोज़ टू-इन-वन हाइब्रिड डिवाइस है जो एस पेन स्टायल सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इस हाइब्रिड डिवाइस को 10.6 इंच और 12 इंच के दो स्क्रीन साइज़ में लांच किया है. इसमें 10.6 इंच डिस्प्ले में टीएफटी टेक्नोलॉजी है और इसमें फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन दिया गया है. साथ ही 12 इंच डिस्प्ले में सुपर एमोलेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें फुल एचडी (2160x1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन है

टेक्नो ब्रांड के स्मार्टफोन में आये नए फीचर !

टेक्नो ब्रांड आई 7 में क्या है खास जाने !

सारे काम निपटा लीजिए, कल होने वाला है Mi6 लॉन्च

 

Related News