दिग्गज दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शक्ति का उपयोग करके बहु-युक्ति तंत्र विकसित करने की योजना पर काम कर रही है, ताकि एक दूरसे से निर्बाध संचार हो और अधिक व्यक्तिगत व प्रासंगिक अनुभव लोगों को मिल सके. सैमसंग ने कनाडा के मांट्रियल में इसी सप्ताह एक नए एआई सेंटर की घोषणा करते हुए एआई के लिए अपनी भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत कर दी है. सैमसंग रिसर्च के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सेउनगवान चो की माने तो, "सैमसंग के उत्पादों व सेवाओं में एआई की शक्ति का लाभ उठाकर हमें नई चीज बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसे न पहले देखा गया हो और न ही पहले किसे के द्वारा अनुभव किया गया हो।" इस दिग्गज कंपनी ने आगे कहा कि इसके मल्टीमोडल इंटेरेक्शन प्लेटफॉर्म (वॉइस, विजन, स्क्रीन, टच) से ज्यादा अद्यतन व व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में सैमसंग रिसर्च के एआई सेंटर प्रमुख लैरी हेक ने इस पर कहा है कि, "मल्टी डिवाइस सिस्टम एआई को व्यापक स्तर पर अपनाने की दिशा में एक अहम घटक है. एआई युक्त डिवाइस से निर्बाध रूप से एक दूसरे से संवाद करना बेहद ही आसान हो जाता है. यह भी पढ़ें... Moto C Plus फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक के साथ उपलब्ध NOKIA के दमदार फ़ोन की कीमत में 13 हजार रु की कटौती, ऐसे उठाए फायदा महज इस कीमत में आपका हो सकता Lenovo Phab 2 फ्लिपकार्ट पर honor 9N महज इस कीमत में, साथ ही बम्पर ऑफर्स