सैमसंग पे में होगा ऐसा फीचर, जो भारत में नहीं है किसी के पास

नई दिल्ली : भारत में नोटबंदी के बाद से कैशलेस को लगातार बढ़ाया जा रहा है ऐसे जितनी भी बड़ी कंपनिया है वो अपने पाने एप्लीकेशन के जरिये नए नए फीचर के साथ सुविधाएं दे रही है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सके. वही अब मोबाइल निर्माण करने वाली कोरियन कंपनी भी भारत में नोटबंदी का फायदा उठाना चाहती है इसीलिए कंपनी एक नया एप्लीकेशन सैमसंग पे लांच करने वाली है. हालाँकि अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है. लेकिन माना जा रहा है इस एप्लीकेशन को 2017 लकी पहली छमाही में लांच कर दिया जायेगा.

सैमसंग पे के बारे में जानकारी मिली है की यह एनएफसी सपोर्ट के अलााव मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन (एमएसटी) सपोर्ट के साथ आएगा, इसके जरिए उन सभी आउटलेट पर पेमेंट किया जा सकता है जो कार्ड-स्वैपिंग प्रक्रिया ऑफर करते हैं. भारत में यह यह पेमेंट विकल्प ख़ासा काम का साबित हो सकता है क्योंकि अभी भी यहां अधिकतर दुकानों पर एनएफसी के जरिए भुगतान की सुविधा नहीं है. वही ब्रिटेन में सैमसंग का यह एप्लीकेशन लांच होने वाला था जिसे अभी टाल दिया गया है.

जल्दी ही फेसबुक पर कर सकोगे ग्रुप ऑडियो कॉलिंग डिजिटल पेमेंट को लेकर पेटीएम चलाएगा जागरूकता अभियान

Related News