सैमसंग के अगले फ़ोन नोट 8 में होगी इस कंपनी की बैटरी

नई दिल्ली : हाल ही में सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी ब्लास्ट होने के बाद सैमसंग को सख्त कदम उठाते हुए अपने नोट 7 को वापस बुलवाना पड़ा था. इन सब घटनाओं के बाद सैमसंग अपना अगला कदम बहुत सावधानी से रख रहा है इसी के चलते है सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोट 8 में उस बैटरी का प्रयोग नहीं करेगा जो नोट 7 में थी. इसके लिए सैमसंग द्वारा बैटरी एल.जी. चेम से खरीदी जाएगी. हालाँकि अभी बातचीत जारी है.

वर्तमान समय में सैमसंग द्वारा बैटरी की सप्लाई सैमसंग एस.डी.आई. और चाइना की ए.टी.एल. से हो रही है. सैमसंग नोट 8 के डिटेल्स को देखे तो इसमें सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 मिलने की उम्मीद है. वही रैम 6 GB हो सकती है. वही इसमें ब्लूटूथ 5 टेक्नोलॉजी भी देखने कियो मिल सकती है. वही अगर यह लीक सच हुई तो माना जा रहा है. तो यह स्मार्टफोन अभी तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन हो होगा.

 

अब फेसबुक और ट्विटर से करिये मनी ट्रांसफर

लेनोवो का नया बेज़ल-लेस फ़ोन होगा 6GB रैम के साथ

Related News