सैमसंग के स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

नई दिल्ली. सैमसंग अपने नए जे सीरीज़ स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) पर काम कर रही है. कंपनी ने करीब एक साल पहले गैलेक्सी जे5 प्राइम लॉन्च किया था. एक वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारियां लीक हुई हैं. 

लीक हुई जानकारियों के अनुसार फोन में एक 4.8 इंच डिस्प्ले होने का पता चलता है जिसका रेजोल्यूशन (1280x720 पिक्सल) हो सकता है. इसका डिस्प्ले गैलेक्सी जे5 प्राइम के 5 इंच स्क्रीन से छोटा है. यह ऐंड्ऱॉयड के 7.1.1. नूगा वर्जन पर रन करेगा और इसमें 2,500 mAh की बैटरी दी गई है. 

इसमें एक्सीनस 7570 चिपसेट, माली-टी720 जीपीयू और 3 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का खुलासा हुआ था. फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2 लो एनर्जी (एलई), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और 4जी एलटीई जैसे फीचर होंगे. गैलेक्सी जे5 प्राइम को भारतीय बाजार में 14,790 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस हैंडसेट में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी लेकिन कपनी ने बाद में एक 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया, जिसकी कीमत 14,900 रुपये है. 

स्मार्टफोन की लत से हो सकती है ये तकलीफें

बच्चों के लिए फेसबुक ने लॉन्च किया चैट ऐप

2017 के सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप्स

 

Related News