मशहूर हॉलीवुड एक्टर सैमुअल एल जैक्सन ने हाल ही में सिंगापुर में हुए कैप्टन मार्वेल फैन इवेंट के दौरान हॉलीवुड के ही मशहूर कॉमिक कैरेक्टर क्रिएटर स्टैन ली को इमोशनल होकर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही जैकसन ने ये उम्मीद जताई कि मौजूदा तकनीक की वजह से स्टैन ली मार्वेल स्टूडियोज की फिल्मों में आगे भी नजर आते रहेंगे. आपको बता दें कैप्टन मार्वेल फैन इवेंट में एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र के कई सारे देशों के मार्वेल फैंस ने हिस्सा लिया था. स्टैन ली ने ही मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स के मशहूर किरदार 'स्पाइडरमैन', 'द एवेंजर्स', 'ब्लैक पैंथर' को बनाया था और इसलिए इस शाम उन्हें खूब याद किया गया था. इस इवेंट में स्टैन ली को श्रद्धांजलि देते हुए सैमुअल ने कहा कि, 'मैं मार्वेल की कहानियों के सबसे बड़े फैन रहे हैं. वह अब भी स्टैन ली की बनाई कहानियां पढ़ते रहते हैं. स्टैन ली का उनके जीवन पर सबसे बड़ा प्रभाव रहा है.' जानकारी के लिए बता दें मार्वेल कॉमिक्स के लेजंड स्टैन ली का कुछ महीने पहले ही 95 साल की उम्र में हुआ था. उन्होंने 12 नवंबर 2018 को लॉस एंजेलिस के अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. फरवरी में नहीं रिलीज़ होगी 'बॉन्ड 25', ये है नयी रिलीज़ डेट मॉडल को बिकिनी में देख पीछे से आया सूअर का झुंड और फिर... 3 साल के रोमांस के बाद केटी पेरी ने अपने बॉयफ्रेंड से की सगाई