नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम, ICC विश्व कप- 2019 के बाद में लंबा सफर तय कर चुकी हैं, किन्तु लगता है कि हरफनमौला खिलाफी रवींद्र जडेजा और संजय मांजरेकर का ‘मनमुटाव’ अब भी समाप्त नहीं हुआ है. इन दोनों के बीच एक बार फिर ट्विटर वॉर शुरू हो गया है. इस बार इसकी शुरुआत पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर के एक ट्वीट से हुई. मांजरेकर ने यह ट्वीट भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे एक दिवसीय के बाद किया. उन्होंने इस मैच में केएल राहुल को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे. 37 टेस्ट और 74 वनडे मुकाबले खेलने वाले संजय मांजरेकर ने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसी गेंदबाज को दिया जाना चाहिए था.’ इस पर रवींद्र जडेजा ने कहा कि वे स्पष्ट बताएं कि यह अवॉर्ड किसे मिलना चाहिए था. जडेजा ने लिखा, ‘उस बॉलर का नाम क्या है. प्लीज उसका नाम बताएं.’ संजय मांजरेकर ने भी रवींद्र जडेजा के सवाल का जवाब दिया. हालांकि, किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं बताया. मांजरेकर ने कहा, ‘हा हा.. या तो आप या बुमराह. जसप्रीत बुमराह ने तीसरे, 10वें, 18वें और 20 ओवर में बॉलिंग की. फिर भी उन्होंने बहुत कम रन दिए.’ फिर से चौके छक्के लगाते नज़र आएँगे युवराज सिंह, दिखेगा वसीम अकरम की स्विंग का जलवा IPL 2020: मैच में हो सकता है बदलाव, आज आ सकता है फैसला Ind Vs NZ: इस विश्व विजेता कप्तान ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा, कहा- प्लेइंग XI में...