दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन की सभी समस्याओं का निराकरण हो जाए और वह सुख-समृद्धि के साथ अपना जीवन यापन करें. ऐसे में हर व्यक्ति की यही कामना होती है कि उसकी हर मनोकामना पूरी हो और वह जो चाहे उसे मिल जाए. ऐसे में इसके लिए व्यक्ति भगवान की पूजा-अर्चना करता हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करता हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि शिवपुराण में इसके लिए कुछ चीजों के दान के बारे में बताया गया है और उनके दान मात्र से आप सब कुछ हांसिल कर सकते हैं. यह दान भगवान को प्रसन्न करता हैं और हर मनोकामना को पूर्ण करता हैं. अब आप ज्यादा सोचिए मत कि किस वास्तु का दान करना है वह हम आपको बता देते हैं. * नमक - आप सभी को बता दें कि शिवपुराण के अनुसार नमक का दान करने से बुरा समय दूर होता है और श्रेष्ठ भोजन की प्राप्ति होती है. * तिल - कहते हैं शिवपुराण के अनुसार तिल का दान करने से शक्ति मिलती है और मृत्यु का भय दूर हो जाता है. * वस्त्र- आप सभी को बता दें कि शिवपुराण के अनुसार नए या पुराने कपडों का दान करने से आपकी उम्र बढ़ती है और आप निरोगी रहते हैं. * अनाज - कहा जाता है शिवपुराण के अनुसार जो लोग अनाज का दान करते है, उनके घर में कभी अन्न की कमी नहीं हो पाती है. * गुड़ - आपको बता दें कि शिवपुराण के अनुसार गुड़ का दान करने से हमें शुद्ध और मनचाहा भोजन प्राप्त हो जाता है. * घी - मान्यता है कि शिवपुराण के अनुसार जो लोग घी का दान करते हैं, उनकी शारीरिक कमजोरियां दूर हो जाती है और वह स्वस्थ्य रहते हैं. कालाष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें यह काम वरना ज़िंदगी भर रहेंगे परेशान इस 1 राशि के लोग पहन लें लाल धागा, मिल जाएगा सच्चा प्यार और बन जाएंगे अमीर महिला के इस अंग को छूने से मिलता है महापुण्य, जाग जाती है सोई किस्मत