कभी कभी स्किन में खुजली होने की समस्या हो जाती है. खुजली होने पर स्किन पर जलन महसूस होती है. स्किन पर खुजली होना कोई बड़ी बीमारी नहीं होती है. खुजली होने के कई कारण हो सकते है जैसे-स्किन का ड्राई होना, धूप में ज्यादा वक्त तक रहना, किसी मेडिसिन के साइड इफेक्ट से, मच्छर या फिर किसी कीड़े के काटने से, फंगल इन्फेक्शन होने से. आज हम आपको इस खुजली से निजात पाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है- 1-अगर आपको स्किन पर खुजली हो रही है तो खुजली होने वाली जगह पर अगर चंदन का तेल लगाया जाए तो बहुत आराम मिलता है. 2-खुजली की समस्या में नीम का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके अलावा नीम की पत्तियों से बना हुआ लेप लगाने से भी खुजली दूर होती है. 3-आप चाहे तो खुजली दूर करने के लिए पानी के साथ नीम के पाउडर का भी सेवन कर सकते है. इससे स्किन इन्फेक्शन और खुजली जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 4-अगर आपको बहुत दिनों से खुजली की समस्या है तो सुबह के समय खाली पेट एलोवेरा के जूस का सेवन करने से आराम मिलता है. 5-खुजली होने पर नींबू के रस में थोड़ा सा अलसी के तेल मिलाकर खुजली वाले हिस्से में लगाने से खुजली दूर होती है. किडनी को स्वस्थ रखती है हल्दी और तुलसी की चाय ब्लड शुगर को नियंत्रित रखती है गोभी की डंठल हल्दी और सरसो का तेल करते है कैंसर से बचाव