लखनऊ: जागरण में गाने वाले गायक धर्मेंद्र पांडे ने बीते दिनों हिंदुओं से हथियार उठाने की तैयारी करने की अपील की थी। अब भाजपा के पूर्व MLA संगीत सोम ने भी हिन्दुओं से ऐसा ही आह्वान किया है। सोम ने 'राजपूत उत्थान सभा' द्वारा आयोजित किए गए एक दशहरा कार्यक्रम में कहा है कि, 'सिर्फ एक विशेष समुदाय की आबादी बढ़ रही है और राजपूत समुदाय को इसे रोकने के लिए भविष्य में हथियार उठाने की जरूरत पड़ेगी। हमें इस बात की चिंता करनी होगी कि किसकी जनसंख्या बढ़ रही है। हमारी आबादी घट रही है, किन्तु एक समुदाय की आबादी तेजी से बढ़ रही है।' संगीत सोम ने आगे कहा कि, 'यह संभव है कि भविष्य में हमें हथियार उठाने की जरूरत होगी, जब चारों तरफ आतंकवाद फैल जाएगा। उस समय हमें 'सर तन से जुदा' (सिर काटने) और आतंकवाद की धमकियों को रोकने के लिए हथियार उठाने होंगे।' संगीत सोम ने आगे कहा कि, 'जब राजपूत समुदाय हथियार उठाएगा, तो कोई भी 'सर तन से जुदा' की धमकी देने और आतंकवाद पैदा करने का दुस्साहस नहीं करेगा।' कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, 'उनकी रैली में सिर्फ हरे झंडे फहराए गए और शायद ही राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किया गया।' बता दें कि मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से दो बार के MLA रह चुके संगीत सोम की छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की है और 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित कई मामलों में उनका नाम सामने आया है। दंगों के बाद गठित जस्टिस विष्णु सहाय आयोग ने उन्हें भड़काने वालों की लिस्ट में शामिल किया था। दूध की बढ़ी कीमतों पर भड़के राघव चड्ढा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना चलती ट्रेन में कांग्रेस के नेताओं ने की महिला के साथ बदसलूकी, खुद पीड़िता ने किए ये बड़े खुलासे 'गुजराती हमेशा से काफी सक्षम रहे..', गौतम अडानी के सामने सीएम गहलोत ने जमकर की तारीफ