इन 2 हॉलीवुड एक्टर्स के किरदार को संजय दत्त मानते हैं ड्रीम रोल

बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजय दत्त को आखिरी बार फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में देखा गया था. संजय आजकल अपनी फिल्म को ध्यान से चुनते हैं ताकि उनकी फिल्म में करैक्टर फ्लॉप ना हो. इसके अलावा खबरों की माने तो संजय दत्त अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं और उनकी पहली फिल्म का नाम 'बाबा' है. बता दें, ये एक मराठी फिल्म है. यह फिल्म राज आर गुप्ता द्वारा निर्देशित है. इस बीच जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था तब इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त से पूछा गया था कि अब वह अपनी उम्र में किस तरह की भूमिका निभाना चाहते हैं ? इस पर उन्होंने एक हॉलीवुड एक्टर का नाम लिया है. 

इसके बारे में संजय दत्त ने कहा कि वह अब बाकी फिल्मों की तरह पेड़ों का सहारा लेकर लड़कियों और जूनियर आर्टिस्ट के साथ डांस नहीं करना चाहते. वह हॉलीवुड एक्टर मेल गिब्सन और डेनजेल वाशिंगटन जैसे कुछ बेहतरीन किरदारों को निभाना चाहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मैं उन हॉलीवुड स्टार्स की तरह कुछ बेहतरीन किरदार निभाना चाहता हूं. मैंने अपनी पहली फिल्म रॉकी से अब तक का एक लंबा सफर तय किया है और इसके साथ ही मैंने बहुत कुछ सीखा भी है, मैंने बहुत सारे बड़े लोगों के साथ काम भी किया है. अब कुछ अलग करने की इच्छा रखता हूं.

साथ ही जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने एक मराठी फिल्म का प्रोडक्शन ही क्यों किया? तो उन्होंने जवाब दिया कि वह हर तरह की फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं. वैसी फिल्म जिसकी कहानी अच्छी हो, न की ऐसी कहानी जो किसी एक्टर या एक्ट्रेस के बेस पर आधारित हो. वह समझते हैं कि एक फिल्म की कहानी कितनी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन दर्शकों का मनोरंजन भी उतना ही मायने रखता है.

'मुन्ना' को है मुन्ना भाई 3 का बेसब्री से इंतजार

Saaho के फैंस को अभी और करना होगा फिल्म का इंतज़ार, इस दिन होगी रिलीज़

पुण्य तिथि पर ट्विंकल खन्ना ने किया पिता को याद, शेयर की तस्वीर

Related News