भंसाली थप्पड़ कांड पर शरद ने भी ली चुटकी.....

बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली उनकी फिल्म 'पद्मावती' व करणी सेना का युद्ध तो आप जानते ही है अब इस मामले में हमे यह भी पता चल चूका था की बॉलीवुड के निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूतों के आगे झुक गए हैं. भंसाली प्रोडक्शन की तरफ से कंपनी की सीईओ शोभा संत ने भी करणी सेना के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने भी राजपूत समाज को अपने भरोसे में लेते हुए कहा था कि, हमारी फिल्म में 'पद्मावती' में अलाउद्दीन खिलजी के साथ रानी पद्मावती का कोई भी रोमांटिक सीन नहीं है और हमारी इस फिल्म में भारतीय इतिहास का पूरा ख्याल रखा जाएगा. अब इस मामले में हमारे टीवी के दिग्गज कलाकारों में शुमार अभिनेता शरद केलकर के बारे में भी कुछ सुनने में आया है कि उन्होंने ने भी भंसाली के मुद्दे पर दोहराया है.

जी हाँ, पता चला है कि, अभिनेता शरद केलकर ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर हुये हमले निंदा की है हालांकि उन्हें लगता है कि राजपूत समुदाय की चिंतायें जायज हैं लेकिन चीजों को सुलझाने के लिए उन्हें उचित प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिये. शरद ने कहा, ‘‘मेरे बहुत से दोस्त राजपूत हैं, उनका दृष्टिकोण सही है. किसी शख्स के लिए उनकी चिंतायें और भावनायें अपनी जगह ठीक है जिन्हें आहत नहीं किया जाना चाहिये, चीजों को सुलझाने का एक तरीका होता है.’’       

 

Related News