नई दिल्ली: भारत पूर्व खिलाडी और कमेंटेटर से संजय मांजेरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले टेस्ट मैच के खिलाड़ियों के चयन पर सवाल किये है. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम की हालत को देखते हुए विराट कोहली के चार मुख्य गेंदबाजों के साथ मैच में उतरने के फैसले को गलत बताया है. मांजेरकर ने कहा कि, अगर पांच गेंदबाजों के साथ टीम इंडिया उतरती तो वह ज्यादा सही फैसला होता. मांजेरकर के इस तरह के बयान ने विराट पर सवाल खड़े कर दिए और एक अनहोनी की आशंका जता दी है. भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया की नई स्पिन जोड़ी नाथन लियोन और ओकीफी से तो निबटना होगा साथ ही तेज गेंदबाजी की जोड़ी मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के खिलाफ भी सतर्कता बरतनी होगी जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. IND Vs AUS : वापसी करने उतरेगी भारतीय टीम, अश्विन पर होगी नजर Video :क्या अपनी जादुई गेंदबाजी से गिलास पर रखे सिक्के को हिला पाएंगे ये दिग्गज गेंदबाज रहाणे के प्रदर्शन पर भारी नही पड़ सकता नायर का तिहरा शतक : कुंबले