हिन्दू हिंसा वाले बयान पर भड़के संजय राउत, कहा- अपने नाम से 'सीताराम' हटा लें येचुरी

मुंबई : शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को CPIM नेता सीताराम येचुरी को उनके नाम से सीताराम हटाने की हिदायत दी है. दरअसल, सीताराम येचुरी ने कहा था कि महाभारत और रामायण जैसे हिन्दू ग्रन्थ ‘‘हिंसा’’ से भरे हुए हैं. इसके बाद राउत ने येचुरी से पूछा कि क्या वे जम्मू कश्मीर में पाक समर्थिक आतंकवाद के विरुद्ध देश की रक्षा करने वाले सुरक्षा बलों की कार्रवाई को भी ‘‘हिंसा’’ की श्रेणी में रखेंगे. 

वहीं योग गुरु रामदेव ने शनिवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी द्वारा हिंदू समुदाय को हिंसा से जोड़ने पर उनके विरुद्ध हरिद्वार में शिकायत दर्ज कराई है. शिवसेना नेता राउत ने कहा कि, ‘‘अगर सीताराम येचुरी रामायण और महाभारत में हुई युद्ध हिन्दू हिंसा कहते हैं तो उन्हे अपने नाम से सीताराम हटा लेना चाहिए.’’ माकपा मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ में लिखे लेख में येचुरी ने कहा था कि भोपाल लोकसभा सीट  से प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाने का भाजपा का निर्णय हिन्दुत्व ‘‘सांप्रदायिक’’ वोट बैंक को एकजुट करने के उसकी कोशिश का ही विस्तार है.

आपको बता दें कि योग गुरु रामदेव ने शनिवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी द्वारा हिंदू समुदाय को हिंसा से जोड़ने पर उनके विरुद्ध हरिद्वार में शिकायत दर्ज कराई है. हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मीडिया को फोन पर बताया कि अपनी शिकायत में रामदेव ने आरोप लगाया है कि सतराम येचुरी ने हिंदुत्व को हिंसा से जोड़कर पूरे देश के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

खबरें और भी:-

महबूबा की आतंकियों से अपील, कहा- रमज़ान में ना करें हमला

इस देश में फैली खतरनाक बीमारी, अब तक निगल चुकी है 1000 जिंदगियां

तूफ़ान फोनी से निपटने के लिए भारत की योजना का मुरीद हुआ संयुक्त राष्ट्र

Related News