बेंगलुरु: लंबे समय से शांत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत इन दिनों एक बार फिर विवादित बयानों के साथ चर्चा में आ गए हैं। हालाँकि इस बार उनका टकराव कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ हुआ है। जी हाँ, वहीं सीएम बोम्मई ने उन्हें 'चीनी एजेंट' करार दे दिया है। जी दरअसल, इससे पहले राउत ने सीमा विवाद को लेकर कर्नाटक में 'चीन की तरह घुसने' की बात कह दी थी। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब राउत बयान की वजह से चर्चाओं में हों। बल्कि जून-जुलाई में शिवसेना में बगावत के दौरान भी राउत के बिगड़े बोलों ने सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया था। फिलहाल बोम्मई ने अपने बयान में कहा, 'मैं उसे चीन का एजेंट कहूंगा। संजय राउत चीन का एजेंट है। वह देशद्रोही है। ऐसे व्यक्ति को क्या कहा जाए? क्या उसे देशद्रोही नहीं कहा जाना चाहिए।' इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 'अगर श्री राउत इस तरह की टिप्पणी करते रहते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी और अगर वह चीन जैसी एंट्री करते हैं तो भारतीय सैनिकों की तरह जवाबी कार्रवाई करेंगे।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'इस तरह की घटिया टिप्पणी करना उनका तरीका हो सकता है, लेकिन हमें परवाह नहीं है। उनकी एक पाई की भी कीमत नहीं है। अगर वह इस तरह की बात करते रहेंगे, तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे। मैंने उनसे कहा है कि अगर आप चीन जैसे आएंगे, तब हम भारतीय सैनिकों की तरह जवाबी कार्रवाई करेंगे।' सुंबुल तौकीर खान के लिए फाहमान खान ने भेजा खास मेसेज, वायरल हुआ VIDEO आपको बता दें कि बीते बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा, 'बात इंच की नहीं है। वैसे तो जो उनकी सरकार दिल्ली में बैठी है इंच इंच की भाषा करती है कि चीन को इंच भी नहीं देंगे, लेकिन चीन घुस गया है। हम भी (कर्नाटक में) घुसेंगे। घुसने के लिए हमे किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है, लेकिन हम मानते हैं कि देश एक है, यह मसला बातचीत से सुलझ सकता है।' इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री जानबूझकर आग लगा रहे हैं। इसलिए कि महाराष्ट्र में एक इतनी कमजोर सरकार बैठी है।।।। जिस विषय पर 100 से भी ज्यादा लोगों ने बलिदान दिया है, उसके ऊपर राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अपनी भूमिका भी नहीं लेते तो बोम्मई जैसे लोग आवाज बढ़ाकर बात तो करेंगे ही। हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है सरका से या कर्नाटक के लोगों से। यह 70 साल पुराना मसला है। यह मानवता का मसला है। अत्याचार के खिलाफ हम अपनी आवाज उठाएंगे।' आम जनता के लिए खुला देश का पहला और दुनिया का दूसरा इन्फैंट्री संग्रहालय भारत के बच्चे पढ़ेंगे गीता और वेद, NCERT की पाठ्य पुस्तकों में शामिल करेगी मोदी सरकार मूंछों पर ताव देते हुए जबरदस्त अंदाज में नजर आया ये बुजुर्ग किसान, वायरल हुआ VIDEO