नई दिल्ली : दिल्ली राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए जाने वाले आरोपों को लेकर आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपना बचाव किया। उन्होंने कहा कि पार्टी पर और नेताओं को जो आरोप लगाए गए हैं वे निराधार हैं। जो दावे किए जा रहे हैं आंकड़े और चैक प्रस्तुत किए गए हैं वे गलत हैं और झूठे हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं में प्रवक्ता संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पार्टी पर लगाए गए आरोपों को गलत बताया और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कपिल मिश्रा के माध्यम से आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है। हमारी पार्टी को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि चैक तो मैं भी दिखा देता हूं। यह कहकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा करीब 70 करोड़ रूपए का चैक दर्शा दिया और कहने लगे कि इस तरह से बातें करने से काम नहीं चलता है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं उन्हें लेकर पेपर्स आपको दर्शाने होंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई, इनकमटैक्स सभी एजेंसियां आपके पास हैं मगर इसके बाद भी आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं यदि आपको आरोप ही लगाना है और अपनी कमियां छुपानी हैं तो भाजपाईयों यह मान लो कि तुम कुछ नहीं कर सकते हो। दूसरी ओर आप के राघव चड्ढा ने कहा कि जहां तक विदेश दौरों की बात है तो पार्टी बनने के पहले भी मैं विदेश दौरों पर जा चुका हूं। मेरा अध्ययन लंदन में भी हुआ था। उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, भारी शब्द उपयोग किए जा रहे हैं कि आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। वह सब नहीं होना चाहिए। इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं। केजरीवाल पर बड़े खुलासे के दौरान अचानक बेहोश हुए कपिल मिश्रा केजरीवाल भ्रष्ट, कॉलर पकड़कर, कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ जेल में डालूंगा : कपिल मिश्रा