यो-यो की मार सैमसन इंग्लैंड दौरे से बाहर

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में अब यो यो टेस्ट खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. अब युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को फिटनेस के लिए जरूरी यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद भारत ए टीम के इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया है. भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ के पसंदीदा माने जाने वाले सैमसन का हालांकि इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.

 

जानकारी के अनुसार केरल के इस युवा खिलाड़ी सैमसन का यो यो टेस्ट में स्तर आवश्यक मानकों से कम पाया गया था. बता दें की उनकी जगह वैकल्पिक खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इससे पहले सैमसन को भारत ए दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था जो इंग्लैंड लायंस की मेजबानी में त्रिकोणीय सीरीज खेलने उतरेगी.

 

इस सीरीज की तीसरी टीम वेस्टइंडीज ए है लेकिन बता दें की रविवार को लंदन के लिए रवाना हुई भारतीय ए टीम में सैमसन को नहीं ले जाया गया है. भारत ए का इंग्लैंड दौरा 22 जून से शुरू होगा  श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत ए टीम अपने दौरे में इंग्लैंड ए के खिलाफ 16 से 19 जुलाई तक चार दिवसीय टेस्ट भी यहाँ होगा.

विराट से ज्यादा फिट है यह क्रिकेटर

देखें वीडियो : भारतीय बेटियों की हार पर जमकर झूम रहे थे पुरुष क्रिकेटर

OMG! शाहिद अफरीदी ने घर में पाल रखा है शेर

 

Related News